यूँ तो आम धारणा ये है कि लेखन निठल्ले लोगों का काम है। कहीं पढ़ा था कि जब सारी ऊर्जा केन्द्रित हो कर लेखन में उतर आती है , तभी कविता का जन्म होता है। इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि लेखक को एक दिशा मिल जाती है। दुनिया जानती है कि जो बात आम तौर पर नहीं कही जा सकती , वो कविता-गीत के माध्यम से बड़े प्रभावशाली तरीके से कही जा सकती है।
इतनी चुप
के बर्फ का बूँद-बूँद बन कर , टपकना भी सुनाई दे
नीरवता में खलल पड़े
ये वही जगह है ,
जहाँ अन्तस में उठता शोर ,मुझे जाता था दबाये
जब और न कुछ बना सका वक्त मुझे
तो दी लेखनी थमा
अब मैं और मेरी लेखनी
तमाम मुश्किलें , जज़्बात ,ख़्यालात
लफ़्ज़ों में ढल उठते हैं
और मैं आज़ाद हो जाती हूँ
आज़ाद हो जाती हूँ , वक्त की गिरफ्त से भी
इतनी चुप
के बर्फ का बूँद-बूँद बन कर , टपकना भी सुनाई दे
नीरवता में खलल पड़े
ये वही जगह है ,
जहाँ अन्तस में उठता शोर ,मुझे जाता था दबाये
जब और न कुछ बना सका वक्त मुझे
तो दी लेखनी थमा
अब मैं और मेरी लेखनी
तमाम मुश्किलें , जज़्बात ,ख़्यालात
लफ़्ज़ों में ढल उठते हैं
और मैं आज़ाद हो जाती हूँ
आज़ाद हो जाती हूँ , वक्त की गिरफ्त से भी
बहुत सुंदर भाव.
जवाब देंहटाएंमेरे हिसाब से तो जो लोग लेखन को निठल्ले लोगों काम समझते हैं वे खुद ही निठल्ले होते हैं ..लिखना कोई बच्चों का खेल नहीं है .यह तो कला और विज्ञान है .....
जवाब देंहटाएं