Happy New Year-2009
नया साल कुछ ऐसे आये , उग आये इक फल का बूटा
हर चौबारे , हर घर में , रह जाये न कोई आँगन छूटा
वाह-वाह निकले मुहँ से और दिन की हो शुरुवाद
बारात लिये सतरंगी किरणें , आ जाएँ लेकर हाथों में हाथ
तन मन रँग कर , ओढ़ ओढ़नी निकला हो जज्बात
फूलें फलें मेहनत के दम पर , हो रग रग में उल्लास