एक माँ की नजर से....
मैंने बहुत चाहा कि
बनूँ वो रिश्ता ,ऐतबार का
वो छाँव आराम की
वो गोद चैन की
दुनिया से हताहत हो कर भी
पाओ जहाँ तुम ,वो बाड़ हिफाज़त की
कहीं कोई कमी न रहे
मेरी हीरे की कनी
गुमराह न हो जाना कभी
दुनिया लुभाती है बहुत
और रौंद के छोड़ जाती है वहीँ
रखना वो नजर , जो देख पाये ये सब भी
सबको देखना एक ही नजर से बेशक
मगर व्यवहार में सबको निभाना होगा
हर रिश्ते का क़र्ज़ चुकाना होगा
ऐतबार माँगने से नहीं मिलता कभी
ऐतबार कमाना पड़ता है
गुजरे हैं कभी हम भी उसी राह से
धूप कितनी भी हो ,अपने हिस्से की छाया में बसर करना
हो सके तो दूसरों के लिये भी छाया बुनना
हाँ , रखना तुम ऊँचे इरादों पर अपनी नजर
माँ की दुआओं ने बुना है आसमान
तुम आ के उड़ानें भरना
मैंने बहुत चाहा कि
बनूँ वो रिश्ता ,ऐतबार का
वो छाँव आराम की
वो गोद चैन की
दुनिया से हताहत हो कर भी
पाओ जहाँ तुम ,वो बाड़ हिफाज़त की
कहीं कोई कमी न रहे
मेरी हीरे की कनी
गुमराह न हो जाना कभी
दुनिया लुभाती है बहुत
और रौंद के छोड़ जाती है वहीँ
रखना वो नजर , जो देख पाये ये सब भी
सबको देखना एक ही नजर से बेशक
मगर व्यवहार में सबको निभाना होगा
हर रिश्ते का क़र्ज़ चुकाना होगा
ऐतबार माँगने से नहीं मिलता कभी
ऐतबार कमाना पड़ता है
गुजरे हैं कभी हम भी उसी राह से
धूप कितनी भी हो ,अपने हिस्से की छाया में बसर करना
हो सके तो दूसरों के लिये भी छाया बुनना
हाँ , रखना तुम ऊँचे इरादों पर अपनी नजर
माँ की दुआओं ने बुना है आसमान
तुम आ के उड़ानें भरना