इतना करीब आओ न तुम
आँखें मेरी हो जायेंगी नम
मत झाँको मेरे दिल में सनम
तैर जायेगा आँखों में अब्रे-गम
कारे बदरा और तन्हा हम
खोया चन्दा , हैं तारे गुम
इक स्याह समन्दर और हैं हम
करना है पार और हिम्मत कम
कतरा-कतरा टूटे हम
किस्मत के देखो पेंचो-ख़म
खुद से भी नज़र चुराते हम
टूटेंगे किनारे , रो देंगे हम
इतना करीब आओ न तुम
आँखें मेरी हो जायेंगी नम
मत झाँको मेरे दिल में सनम
तैर जायेगा आँखों में अब्रे-गम