विशाल , जिसे मैंने बच्चे से बड़े होते हुये देखा , आज उसी को श्रद्धाँजलि दे रही हूँ। उसके भोलेपन और सादगी को मैं बार-बार प्रणाम करती हूँ।
चिरनिद्रा में सो गये तुम
माँ का दिल ये कैसे माने
तुम्हारी जैकेट , तुम्हारी दवा की खुली शीशी
तुम्हारे बिस्तर पर पड़ी सलवटों से
अभी अभी तुम्हारे उठ कर जाने का अहसास
अभी तो तुम्हारे बोल भी सुनाई देते हैं
पापा की बुझी-बुझी नजरें , बहना का रोता हुआ दिल , पूछ रहा है
भला ऐसे भी कोई जाता है दुनिया से , बेवक्त , बेवजह
इन्सान चला जाता है , पर क्या अहसास कभी मरते हैं
ज़िन्दगी इतनी नश्वर है के ,
बिखरे तो समेटी ही नहीं जाती
यूँ तो जा रहे हैं हम सभी ,
काल के मुँह में , एक एक दिन , लम्हा-लम्हा
यूँ मुँह मोड़ कर चले गये तुम , कोई कुछ कर न पाया
चाचा बुआ , हम सबके अजीज , माँ-पापा के दुलारे
तुम्हारी सादगी , तुम्हारा भोला मुखड़ा ,
यादों से सँभाला न जायेगा
तुम जहाँ भी रहो , महफूज़ रहो
परम-पिता की गोदी में तुम्हें सौंप कर
छलकती आँखों ने तुम्हें विदाई दी है , विदाई दी है।