कटु यादों की गठरी को ढोया नहीं करते
दब जातें हैं बोझ तलेजख्मी हो जाते हैं पाँव , चला नहीं जाता
चकाचक आईना हो जा
जो है सामने है , जो है यही है
इतरा ले इसी पर
आईने गठरियाँ ढोया नहीं करते
आईने सपने भी सँजोया नहीं करते
थ्री (३) डायमेंशनल होना होगा
मैं , मेरे वाले से अलग
पहुँच के अन्दर , तस्वीर का हर आयाम दिखाना होगा
किसके अस्तित्व को क्या जरुरी है , तू खूब जानता है
किसी के अहम की संतुष्टि की खातिर तू न बदलेगा नियम
आईने की फितरत है वो हूबहू दिखाता है
मजबूरी , बेचारगी का रोना रोया नहीं करते
कटु यादों की गठरी को ढोया नहीं करते
बहुत अच्छा है।
जवाब देंहटाएंसत्य और सुंदर बात सुन्दरता से कही आपने.
जवाब देंहटाएं