आदमी ,
जब तक जीतता रहता हैहौसलों की भीड़ भी ,चलती है उसके साथ
हार जाता है ,
तो ताकता है हौसलों , गुमानों की तरफ़
ख़ुद का ही जो हिस्सा थे
उन्हीं बेगानों की तरफ़
गर एक भी हौसला बचता नहीं है उसके पास
ख़ुद से हारा तो हार जाता है आदमी
ज्यों जिंदगी हो दांव पर
ख़ुद को ही हार जाता है आदमी
आदमी जब तक जीतता रहता है .हौसलों की भीड़ भी उसके साथ चलती है .हार जाता है तो हौसलों, गुमानों की तरफ़ ताकता है .जो ख़ुद का ही हिस्सा थे .अगर उसके पास एक भी हौसला नहीं बचता है . तो उन्हीं बेगानों की तरफ़ ताकता है . वाह वाह क्या बात है .
जवाब देंहटाएंbahut sahi kaha bahut khub
जवाब देंहटाएंअच्छा लिखा है आपने । िवषय की अभिव्यक्ित प्रखर है । मैने अपने ब्लाग पर एक लेख महिलाओं के सपने की सच्चाई बयान करती तस्वीर लिखा है । समय हो तो उसे पढें और राय भी दें-
जवाब देंहटाएंhttp://www.ashokvichar.blogspot.com