जब हम किसी से या परिस्थिति से नाराज होते हैं तो पीते हैं कड़वे घूँट यानी नकारात्मकता और पीने वाला होता है हमारा मन
हवाओं में घुला जहर
पीते ही तड़प उठा
जिस घूँट की मनाही थी
गले में ही अटका बैठा
बड़ी पैनी हैं आँखें
सूँघ लेने में मन की
बहुत चाह की आँखें
बंद करके चलने की
कोई तो भेद होगा
अपने रास्तों में
हवाएँ रखने का
कदम कदम पर
ठोक पीट कर
बिन पानी मछली सा
नजारा होगा
बावरा सा है ये
पींगों की बात भूल गया
काँटों में उलझा तो
लहुलुहान दिल लिए
चलना भूल गया
Peeda ko bada hi sashakt swar diya hai aapne...bahut hi sundar abhivyakti...
जवाब देंहटाएंdard ko shabdon mein piroya hai
जवाब देंहटाएंdard hi dard hai.
जवाब देंहटाएंbahut badhiya rachana .dhanyawad.
जवाब देंहटाएं