मत कैद करना
हवाओं को दायरे में
मत रोकना
पँछियों को पिंजरे में
इनकी उड़ान ही तो है
पहचान इनकी
मुड़ के देख
अपनी उड़ानों को
क्या कोई रुका मन्जर
दे सका है सुकूनों को
पँख फैलाते ही पूरा आसमान नजर आता है
हवा अपनी , खुशबू अपनी , खुदा मेहरबान नजर आता है
पँछी अपने , इनकी उड़ानों में पूरा जहान नजर आता है
shardaa jee,
जवाब देंहटाएंsaadar abhivaadan. aapkee rachnaa padh kar achha laga, kafee kuchh keh diya aapne itne mein hee. likhtee rahein.
गागर में सागर जैसा जान पड़ता है ....बेहतरीन
जवाब देंहटाएंमेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति