शुक्रवार, 24 सितंबर 2010

तुझमें वो मूरत

मेरे सपनों में आते हो जब तुम
बहुत बातें करते हो
आँख खोलती हूँ जब मैं
पास बैठे हो देखती हूँ
वही अक्स ढूँढती हूँ
पूछती हूँ जब मैं कि
' क्या हुआ '
' क्यों ' तुम्हारा जवाब है
या कि सवाल ?
सवालों सवालों में उलझे हैं हम
वही है सूरत , वही है सीरत
जब तक मैं ढूँढू
तुझमें वो मूरत
ये दुनिया ख़ूबसूरत है
ये दुनिया ख़ूबसूरत है

6 टिप्‍पणियां:

  1. सच ये जो "क्यों" होता है, वह सवाल की तरह आता है या जवाब की तरह पता ही नहीं चलता। बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!
    स्वरोदय विज्ञान – 10 आचार्य परशुराम राय, द्वारा “मनोज” पर, पढिए!

    जवाब देंहटाएं
  2. ये दुनिया ख़ूबसूरत है

    वाकई दुनिया खूबसूरत है

    जवाब देंहटाएं
  3. सवालों सवालों में उलझे हैं हम
    वही है सूरत , वही है सीरत
    जब तक मैं ढूँढू
    तुझमें वो मूरत
    ये दुनिया ख़ूबसूरत है
    ये दुनिया ख़ूबसूरत है...

    बहुत उम्दा.

    जवाब देंहटाएं

आपके सुझावों , भर्त्सना और हौसला अफजाई का स्वागत है