दिल की नाजुकताई देखिये
पकड़ लेता है सब अनकहा
छू लेता है सब अनछुआ
उसी रास्ते पर खड़ा हो जाता है
जिस पर चलने का दम नहीं
बेबस , बेकल अकेली सी राहें
अंधियारे की कँटीली सी बाहें
धूप इकट्ठी करनी क्या जरूरी थी !
जब मौसम तपता रहा
दिल हथेली में लिए बैठे रहे
उसको कब दिखता रहा !
तूने देखा वही जो न देखना चाहा
तूने पकड़ा वही जो न पकड़ना चाहा
बो सकता था फूल
चुन सकता था उजली किरणें
कैसा भी हो मौसम का मिजाज
कोई एक पल , कोई एक ठहराव
बन सकता है मील का पत्थर
जीने का लगाव
लहलहा सकता है दिल का कोना
जो है अनछुआ , अनकहा
दिल की उलझन को बहुत खूबसूरत शब्दों में बांधा है आपने..
जवाब देंहटाएंदिल और दिमाग में यही तो फ़र्क है.. दिल वही देखता है पकडता है जो वो चाहता है... दिमाग अच्छा बुरा सोच कर कदम रखता है..
लाजिम यही कि दिल के पास रहे पासवाने अक्ल
लेकिन कभी कभी इसे (दिल को) अकेला भी छोड दे
कोई एक पल , कोई एक ठहराव
जवाब देंहटाएंबन सकता है मील का पत्थर
जीने का लगाव
लहलहा सकता है दिल का कोना
जो है अनछुआ , अनकहा
बहुत सुन्दर लिखा है।
बहुत सुंदर.....
जवाब देंहटाएंवाह !!बहुत बहुत सुंदर.मर्मस्पर्शी पंक्तियों ने मन को गहरे छू लिया. सार्थक रचना हेतु आभार..
जवाब देंहटाएं