शुक्रवार, 6 फ़रवरी 2009

बेशकीमती बना


जितनी नश्वर है ये , उतनी ही कीमती है


चीजों की मिआद होती है , जिन्दगी की मिआद भी नहीं होती


जिन्दगी की उम्र होती है , और नहीं भी होती


जितना पकड़ते हो , हाथों से छूटी जाती है


छूट जाती है , टूट जाती है , रूठ जाती है


मन के अहसास कहीं मिटते हैं


ये दिन रात साथ चलते हैं


रुका पानी गन्दला हो जाता है


वक़्त के साथ-साथ बहना होगा


जिन्दगी छूटे , टूटे या रूठे , तुझको चलना होगा


आलों में सजी क्रॉकरी , सिर्फ़ आँख सेंकने के काम आती है


रँगों भरे प्याले हैं हम , जिनसे दुनिया का कारोबार चले


मरने के बाद जिन्दा रहें , कीमत तो कर , बेशकीमती बना

4 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ख़ूब, शारदा जी, बधाई

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर भाव हैं। सुन्दर रचना है।बधाइ।

    जवाब देंहटाएं
  4. जिन्दगी छूटे , टूटे या रूठे , तुझको चलना होगा
    आलों में सजी क्रॉकरी , सिर्फ़ आँख सेंकने के काम आती है
    रँगों भरे प्याले हैं हम , जिनसे दुनिया का कारोबार चले
    मरने के बाद जिन्दा रहें , कीमत तो कर , बेशकीमती बना
    हर पंक्ति अपने में स्वयं एक कविता है ...बहुत सुंदर.

    जवाब देंहटाएं

आपके सुझावों , भर्त्सना और हौसला अफजाई का स्वागत है