आज दीवाली है
बहुत चाहा कि तुम्हारा दरवाजा खटखटा कर कहूँ कि
' शुभ दीपावली '
मगर बस सोच सोच कर रह गई
कितनी ही बार बस मैनें ही तुम्हें बुलाया
आ जाओ शाम को चाय पर
कभी कहा , मिलने आ जाओ मन कर रहा है
कभी ये भी कहा कि तुम आती हो
तो मुझे बहुत अच्छा लगता है
इकतरफा यत्नों से
साँस फूलने लगती है ज़िन्दगी की
दम घुटने लगता है अपने पन का
बड़ी मुश्किल से राहें साथ चलतीं हैं
मेहरबान होती है किस्मत भी , अपनी मेहरबानी से
दिल के दरवाजे पर खटखटा रहा है कोई
अमावस की अँधेरी रात में एक दीप जलाओ
किरणों की चकाचौंध में
शायद पूनम सी कोई करामात हो
' शुभ दीपावली '
' शुभ दीपावली '
khubsurat ehsas.
जवाब देंहटाएंsaadar.