मंगलवार, 28 जून 2011

जब वो गुलशन से मुँह मोड़ लेता है

नहीं नाराज नहीं
खाते हैं , पीते हैं , इबादत भी करते हैं
उम्मीद अब मुरझाने लगी है
गम कोई खाने लगी है
इंतज़ार को बहलाने के लिये शब्द कम पड़ने लगे हैं
नीँद आँखों से कोसों दूर
सपने माँगते मुआवज़ा
बीज बोये , अम्बर ओढ़ाए
मेहरबानियों ने मुँह मोड़ा
आदमी वक्त से पहले मर जाता है
जब वो गुलशन से मुँह मोड़ लेता है
चाँद-सितारे , धरती-अम्बर , बहारें सारे
हो जाते हैं बेमायने
रँग सारे कौन चुरा ले गया
नूर के वो शामियाने कहाँ गए
पलट दे जो तू दो-चार सफ्हे
मैं इन वरकों को भुला दूँ
न आये हों जैसे ये दिन भी कभी
गम के सारे अहसास सुला दूँ
नहीं नाराज नहीं ...

7 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही सुन्दर भावाभिव्यक्ति| धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही सुन्दर भावाभिव्यक्ति| धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  3. नीँद आँखों से कोसों दूर
    सपने माँगते मुआवज़ा
    बहुत ही भावपूर्ण रचना बधाई....

    जवाब देंहटाएं
  4. मेहरबानियों ने मुँह मोड़ा
    आदमी वक्त से पहले मर जाता है
    जब वो गुलशन से मुँह मोड़ लेता है
    चाँद-सितारे , धरती-अम्बर , बहारें सारे
    हो जाते हैं बेमायने
    रँग सारे कौन चुरा ले गया
    Haan! Aisahee hota hai!

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर भावों की अनुपम अभिव्यक्ति.
    आपकी काव्य प्रतिभा कमाल की है.

    जवाब देंहटाएं

आपके सुझावों , भर्त्सना और हौसला अफजाई का स्वागत है