जो कर दे मुझे खुद से ही दूर
पानी से पतला जीवन है
फिसला जाता है अपना ही नूर
अग्नि से तेज क्रोध है
जल जाता है तन मन वजूद
हवा से तेज मन है चलता
नहीं संभलता है गति का अवरोध
आकाश से खाली हैं गर विचार
भारी नहीं है मन उदार
धरती सा धैर्य है अगर
फलें फूलें फसल भरपूर
खुद से मिल कर आ गए
छलावों में थे हम खुद से कितने दूर !
waah abhut sundar kavita...
जवाब देंहटाएंवाह सुन्दर भाव लिए हुए सुन्दर रचना ,,,सम्पूर्ण कविता लाजवाब है ..हर पंक्ति खुद बहुत कुछ कहती हुई
जवाब देंहटाएंnice
जवाब देंहटाएंहमेशा की तरह बहुत अच्छी रचना. धन्यवाद
जवाब देंहटाएं