समझेगा , समझायेगा
पाने को है क्या बाकी
क्यों झोली फैलायेगा
अपने जो बड़े अपने
करते तीरों सा घायल हैं
मरहम भी नहीं रखते
रिसते हुए जख्मों पर
तेरा ही नहीं ये तो
हर इक का फ़साना है
दिए को तो जलना है
जलने का ये कायल है
हवा हो या आँधी हो
बाती में नमी रखना
हँसना है तेरे मन को
या जग को हँसाना है
तेरे ही तो टुकड़े हैं
तेरी राहों के मन्जर हैं
इनके बिन क्या है तू
तेरा ही खजाना हैं
बन जायेंगी ये यादें
जीवन को सजाना है
मेरे मन , कैसे तू बतायेगा
समझेगा , समझायेगा
पाने को है क्या बाकी
क्यों झोली फैलायेगा
तेरे ही तो टुकड़े हैं
जवाब देंहटाएंतेरी राहों के मन्जर हैं
इनके बिन क्या है तू
तेरा ही खजाना हैं
बन जायेंगी ये यादें
जीवन को सजाना है
Uf! Kya likha hai! Gazab kartee hain aap!
दिए को तो जलना है
जवाब देंहटाएंजलने का ये कायल है
हवा हो या आँधी हो
बाती में नमी रखना
हँसना है तेरे मन को
या जग को हँसाना है...
अच्छी रचना की बेहतरीन पंक्तियां.
सुंदर भाव लिए बेहतरीन रचना।
जवाब देंहटाएंमेरे मन , कैसे तू बतायेगा
जवाब देंहटाएंसमझेगा , समझायेगा
पाने को है क्या बाकी
क्यों झोली फैलायेगा
भाव से सजी लेकिन कई सवाल पुछती हे यह कविता?? बहुत सुंदर जी धन्यवाद
सुन्दर भाव और सूफियाना अंदाज़े बाया करती रचना
जवाब देंहटाएंबधाई
--
मरहम भी नहीं रखते
जवाब देंहटाएंरिसते हुए जख्मों पर
तेरा ही नहीं ये तो
हर इक का फ़साना है
बहुत ख़ूब !
वाह !
बहुत भावपूर्ण अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएं