नहीं नहीं , चाची जी की बहन का कोई दोष नहीं ......इन्सान इतना मशीनी हो गया है कि उसे दूसरे की संवेदनाएँ भूल जाती हैं , वो दुर्घटना को महज एक घटना की तरह देखता है ...या शायद पढ़-लिख कर बातों को मुलायम-सभ्य तरीके से कहना आ जाता है |
दुखों के साथ मरा नहीं जाता
ज़िन्दा हैं खुले जख्मों की तरह
वक़्त के साथ होती है भरपाई
सिलाई , सिले जख्मों की तरह
कलेजा मुँह को आता है , जब जख्म
जिन्दा हो उठते हैं , उसी मन्जर की तरह
लाख चाहें जुबाँ सी लें , हूक उठती है
टूट जाते हैं शीशे की तरह
हम तो मुँह मोड़े फिरते हैं
क्यों देखें इन्हें हरे जख्मों की तरह
जो है सहेज लें
अपनी पोटली के खजाने की तरह
कम्बख्त ,
ग़मों ने बूढ़ा कर दिया
वर्ना उम्र की हिम्मत नहीं थी
हौसले से पँगा लेने की
दुखों के कसीदे गढ़ कर
अपनी ही तो हौसला अफजाई की है
बड़े सँग-दिल हैं , दुनिया से दिल-लगाई की है
ताजे-बासी जख्मों को , मरहम सी दवाई दी है
ओह , बेहद मार्मिक रचना लगी ।
जवाब देंहटाएंशारदा जी, आदाब.
जवाब देंहटाएं’दीदी’ के साथ पेश आया हादसा पढ़कर दुख हुआ
जिन संवेदनाओं की आपने बात की,
वो आज और ज़्यादा सिमट चुकी हैं...
...खो चुकी हैं...या सो चुकी हैं.???
शायद सही शब्द का चयन नहीं कर पा रहा हूं.
अब तो हादसे के साथ ’संख्या की जानकारी’ लेकर कर्तव्य पूरा कर लिया जाता है..
च..च..च जैसे शब्द भी ज़बान पर नहीं आते.
खैर....
दुखों के साथ मरा नहीं जाता.....
...कम्बख्त...ग़मों ने बूढ़ा कर दिया
वर्ना उम्र की हिम्मत नहीं थी...हौसले से टकराने की
इन शब्दों में...
आपने बहुत बड़ा संदेश दिया है..जीना इसी का नाम है.
कम्बख्त ,
जवाब देंहटाएंग़मों ने बूढ़ा कर दिया
वर्ना उम्र की हिम्मत नहीं थी
हौसले से पँगा लेने की ...
जीवन और गमों का सिलसिला बहुत पुराना है .... बहुत मार्मिक लिखा है ... आपके साथ बीते हादसे क्प जान कर दुख हुवा .. संवेदनाएँ मरती नही हैं ...
बहुत मार्मिक!
जवाब देंहटाएं