जुगनू की तरह मेरी आशा
बुन लेती है सन्सार पिया
मेरी आँखों में पाओगे
तुम अपना ही तो सार पिया
दिल में मैं छुपा के रख लेती
ये जग काँटों का हार पिया
अट जाये फूलों से रास्ता
ऐसा हो तेरा घर-द्वार पिया
छल किया है किस्मत ने मुझसे
कैसे कह दूँ इसे दुलार पिया
हर बार ये कहती जरा धूप है
ऐसा हुआ न पहली बार पिया
दुख पकड़ा नहीं , सुख ढूँढा किए
अपने हाथों में है सितार पिया
टिम-टिम करती मेरी आशा का
ये ही तो है विस्तार पिया
जुगनू की तरह मेरी आशा
जवाब देंहटाएंबुन लेती है सन्सार पिया
मेरी आँखों में पाओगे
तुम अपना ही तो सार पिया
बहुत सुंदर भाव, लिये है आप की यह सुंदर कविता.
धन्यवाद
Sundar kavita...badhai sweekar karein..
जवाब देंहटाएंkhoobsoorat abhivyakti...
जवाब देंहटाएं