बुधवार, 6 सितंबर 2017

कैसे कोई उड़ान भरे

सूने हो गये घर-अँगना , जो आबाद हुये थे बच्चों के आने से ,
मन की ये फितरत है , सजा लेता है दुनिया जिन क़दमों की आहट से भी ,
बुन लेता है रँगी सपने उन लम्हों के अफसानों से भी.......

अब के बरस 
कुछ अपने हैं हम से बिछड़े ,
कुछ सपने परवान चढ़े 

जीवन की ये रीत पुरानी 
जैसे कोई बहता पानी 
इश्क किनारे से कर ले तो,
कैसे कोई उड़ान भरे 

क्या खोया क्या पाया हमने 
एक  महीन कागज हिसाब का 
छोड़ो छोड़ो ,क्या पायेंगे ,
काँटों से दामन कौन भरे 

ढूँढ रहा है बहाने इन्सां 
अपना ही दम भूल गया 
अपने क़दमों चलना ही ,
पँखों की पहचान लगे

 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपके सुझावों , भर्त्सना और हौसला अफजाई का स्वागत है