मंगलवार, 1 अक्तूबर 2024

A visit to Frankfurt


अभी मैं तुम्हारे शहर से गई नहीं हूँ 
अभी तो मैं बाक़ी हूँ उन अहसासों में 
अभी तो सुनाई देती है मुझे गोयथे यूनिवर्सिटेट और तुम्हारे घर के बीच की सड़क पर हवा को चीरती हुईं गाड़ियों की सरसराहट भी 
अभी तो दिखाई देता है गोयथे की साइड वॉल पर लिखा हेर्ज़िलिख विल्कोमेन भी (herzilich willkomen हार्दिक स्वागत )
तुम्हारे घर ,घर का इण्टीरियर , रास्ते , तुम्हारे शहर के स्टेशन सब मुझे याद हैं , जिन्हें मैंने आँख भर कर देखा 
क़ैद हो गए वो मेरे ज़हन के कैमरे में 
यूँ लगता था कि जैसे इस जनम में दुबारा वहाँ आना हो , न हो 
मन अपनी नाज़ुक उँगलियों से पकड़ लेता है वो सब भी जो है अनकहा , अनछुआ सा 
तुम्हारा शहर मुझे इक बार फिर से पटरी पर ले आया है 
अभी तो ताजा हैं तुम्हारी जादू की झप्पियाँ 
अभी तुम्हारे शहर के क्रोसों ,आइसक्रीम ,फ़्लैमकुकेन और भुट्टों का स्वाद मेरी ज़ुबान से गया नहीं है 
और तुम्हारे बनाये ऐवकाडो डिप ,कॉफ़ी और सैलेडस भी ज़ुबान पर ही हैं 
वो सिर्फ़ स्वाद भर नहीं थे 
उनमें छिपा था मेरी पसन्द के और दुनिया भर के क्यूज़िंस हमें खिलाने का लगाव 
न ही गया है तुम्हारी आँखों में तिरते हुए विष्वास और प्यार का रंग 
अभी मैं तुम्हारे शहर से गई कहाँ हूँ !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपके सुझावों , भर्त्सना और हौसला अफजाई का स्वागत है