सोमवार, 28 अगस्त 2023

सखी-सहेलियों जैसे रिश्तों के लिये

सइयो नी , सइयो नी 

आ दुक्खाँ दे लीड़े धो लइये 

कुझ कह लइये , कुझ सुन लइये 


तेरे वेहड़े धुप्प ही धुप्प 

मेरे वेहड़े छाँ कोई ना 

कट जायेगा रा नाल-नाल चल लइये 


दिल दी हवाँडाँ कदे वण्डियाँ ना 

अक्खाँ दे ज़रिये जो उतरन 

आ रूहाँ दी कुण्डियां खोल लइये 


सइयो नी , सइयो नी 

आ दुक्खाँ दे लीड़े धो लइये 

कुझ कह लइये , कुझ सुन लइये 


आओ कभी फुर्सत में बैठें 

यादों के ताने-बाने खोलें 

दुखती रगों के तार ढीले कर लें 


हौले से छू लें दिल को जो 

उन ठण्डी हवाओं के सदके 

थोड़ा-थोड़ा आराम मिले 

कुछ ऐसे झूले में झूलें 


सहरा में पानी होता कहाँ 

इक दोस्त ही है जो मशक लिए 

थोड़ा-थोड़ा पानी बख़्शे 

राहों के हादसे तो धो लें 


आओ कभी फुर्सत में बैठें 

यादों के ताने-बाने खोलें 

दुखती रगों के तार ढीले कर लें 


3 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" बुधवार 30 अगस्त 2023 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
    अथ स्वागतम शुभ स्वागतम।

    जवाब देंहटाएं

आपके सुझावों , भर्त्सना और हौसला अफजाई का स्वागत है