वो बन सकता था खुदा ,
अपनी कीमत उसने खुद ही , कमतर आँक ली होगी
क्या दिया तुमने जो दिया ,
हक़ उसी का था , चीज अपनी ही माँग ली होगी
तोड़ो न दिल , कौन जाने
किस दुआ में खुदाई उतर आई होगी
कोई एक दिल भी रौशन जो किया
कौन जाने उसकी आँखों में दिवाली उतर आई होगी
गैर नहीं है वो ,
अपना समझा तो दूर तलक हरियाली होगी ....
अपनी कीमत उसने खुद ही , कमतर आँक ली होगी
क्या दिया तुमने जो दिया ,
हक़ उसी का था , चीज अपनी ही माँग ली होगी
तोड़ो न दिल , कौन जाने
किस दुआ में खुदाई उतर आई होगी
कोई एक दिल भी रौशन जो किया
कौन जाने उसकी आँखों में दिवाली उतर आई होगी
गैर नहीं है वो ,
अपना समझा तो दूर तलक हरियाली होगी ....
कोई एक दिल भी रौशन जो किया
जवाब देंहटाएंकौन जाने उसकी आँखों में दिवाली उतर आई होगी
गैर नहीं है वो ,
अपना समझा तो दूर तलक हरियाली होगी ....
..सही मायने में दीप सा परोपकार करना ही दीपावली का मर्म है..
सुन्दर सार्थक सन्देश
दीपावली की आपको सपरिवार हार्दिक शुभकामनायें
वो बन सकता था खुदा ,
जवाब देंहटाएंअपनी कीमत उसने खुद ही , कमतर आँक ली होगी
बहुत खुबसूरत, क्या बात है, दाद तो कुबूल करनी ही होगी.......
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंरचना बहुत अच्छी लगी ..
जवाब देंहटाएं