चलो तुम्हारे जाने के अहसास को अभी ही जी लेते हैं
थोड़ा गम पी लेते हैं
ताकि तुम्हारे जाने के वक़्त आँख में आँसू न हो
तुम्हारी बाइसिकिल जो तुम घर आ कर चलाया करतीं थीं
पूछ रही है कि अब आगे इन्तिज़ार कितना लम्बा होगा
कितनी ही चीजें जो तुम खरीद कर लाईं थीं
बोलती हुईं सी लगतीं हैं
कैसे इन्हें अनदेखा करूँ
मेरी पसन्द को ध्यान में रख कर तुम्हारे लाये हुए फूल,फ्लावर पॉट्स , लैम्प्स
सब झक्क से रौशन हो उठते हैं
तुम्हारी चाहत के फूल खिल उठते हैं
आओ के गले लग जायें
ये जादू की झप्पी तुम्हें महफूज़ रक्खे उम्र भर
माँ का आँगन बच्चों की उड़ानों के लिए हमेशा छोटा पड़ जाता है
जाओ तुम जरा घूम के आओ
पँख फैलाओ के आसमान तुम्हारे इन्तिज़ार में है
थोड़ा गम पी लेते हैं
ताकि तुम्हारे जाने के वक़्त आँख में आँसू न हो
तुम्हारी बाइसिकिल जो तुम घर आ कर चलाया करतीं थीं
पूछ रही है कि अब आगे इन्तिज़ार कितना लम्बा होगा
कितनी ही चीजें जो तुम खरीद कर लाईं थीं
बोलती हुईं सी लगतीं हैं
कैसे इन्हें अनदेखा करूँ
मेरी पसन्द को ध्यान में रख कर तुम्हारे लाये हुए फूल,फ्लावर पॉट्स , लैम्प्स
सब झक्क से रौशन हो उठते हैं
तुम्हारी चाहत के फूल खिल उठते हैं
आओ के गले लग जायें
ये जादू की झप्पी तुम्हें महफूज़ रक्खे उम्र भर
माँ का आँगन बच्चों की उड़ानों के लिए हमेशा छोटा पड़ जाता है
जाओ तुम जरा घूम के आओ
पँख फैलाओ के आसमान तुम्हारे इन्तिज़ार में है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपके सुझावों , भर्त्सना और हौसला अफजाई का स्वागत है