हम फ़िफ़्टीज़ ,सिक्स्टीज ,सेवेंटीज के लोग
हमारी पीढ़ी बहुत एक्सप्रेसिव नहीं है
हम वाओ ,मार्वलस कह कर एक्सक्लेमेशन मार्क्स वाले रिएक्शन नहीं देते
हम तो बस हैरानियों पर चुप से , जड़ से ,मूर्तिवत खड़े हो जाते हैं
तुम समझ सको तो समझ लो
हमारी आँखों से टपकती हुई कृतज्ञता , प्यार और हैरानी जान सको तो जान लो
हम तो बस तुम्हारे आस-पास रहना चाहेंगे
जो कुछ हमें हासिल है , हाजिर कर देंगे
हमारी सारी दुआएँ तुम्हारे इर्द-गिर्द घूमती हैं , जान सको तो जान लो
तुम जब भी ख़फ़ा होगे , हम चुप ही नज़र आयेंगे या चुपचाप रो देंगे
मगर हम नाराज़ नहीं होते
क्योंकि अपने-आप से भी भला कोई ख़फ़ा होता है ?
जान सको तो जान लो
ज़्यादा से ज़्यादा क्या होगा , हम कोई कविता लिख देंगे
मन तो हमारा भी गाता है ख़ुशी में , रो देता है ग़म में
हमारी आँखों से बोलता हुआ मौन पढ़ सको तो पढ़ लो
हमारी पीढ़ी बहुत एक्सप्रेसिव नहीं है