
एक है चिन्की , एक टिया
मम्मी का ले गईं जिया
पापा की आँखों के तारे
सोते जगते यही पुकारें
बच्चे मेरे प्यारे-प्यारे
एक है चिन्की , एक टिया
मम्मी ने है नीड़ बुना
प्यारे बच्चों को है चुना
उनका गाना , हँसना सदा सुना
एक है चिन्की , एक टिया
पापा मम्मी हर पल उनके साथ रहें
उनके हर आराम का उनको ख्याल रहे
दोनों बच्चे न्यारे-न्यारे
एक है चिन्की , एक टिया