मैं कोई टिश्यू की तरह नहीं हूँ
के वक़्त जरुरत तो काम ले लो मुझसे , आँसू पोंछ लो अपने
फिर भुला दो मेरे वज़ूद को भी
नम हो आती हैं आँखें
क्यूँ बहाऊँ मैं मोती , जब नहीं तेरे लिये कोई कीमत इनकी
तेरी अमीरी का शगल होगा ये
दिल का भी रिज़क है कितना तेरे पास
दो वक़्त की रोटी , ओढ़ने को छत , इससे आगे भी है जहाँ दूर तलक
तू भाग रहा है जिसके पीछे-पीछे , खाई है उसके आगे-आगे
तेरी नजरों में दुनियादारी ही रही , तू व्यापारी ही रहा
हमें मालूम है , हैं अपने आसमाँ तक अलग-अलग
सिक्कों की खनखनाहट में खो जायेंगे ये रिश्ते भी
आँख से देखना , हैं ये ज़ख्म रिसते भी
मैं कोई टिश्यू की तरह नहीं हूँ
रिज़क =धन , दौलत
के वक़्त जरुरत तो काम ले लो मुझसे , आँसू पोंछ लो अपने
फिर भुला दो मेरे वज़ूद को भी
नम हो आती हैं आँखें
क्यूँ बहाऊँ मैं मोती , जब नहीं तेरे लिये कोई कीमत इनकी
तेरी अमीरी का शगल होगा ये
दिल का भी रिज़क है कितना तेरे पास
दो वक़्त की रोटी , ओढ़ने को छत , इससे आगे भी है जहाँ दूर तलक
तू भाग रहा है जिसके पीछे-पीछे , खाई है उसके आगे-आगे
तेरी नजरों में दुनियादारी ही रही , तू व्यापारी ही रहा
हमें मालूम है , हैं अपने आसमाँ तक अलग-अलग
सिक्कों की खनखनाहट में खो जायेंगे ये रिश्ते भी
आँख से देखना , हैं ये ज़ख्म रिसते भी
मैं कोई टिश्यू की तरह नहीं हूँ
रिज़क =धन , दौलत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपके सुझावों , भर्त्सना और हौसला अफजाई का स्वागत है