बुधवार, 7 जनवरी 2009

जो थमा तो तू थमा


जो थमा तो तू थमा , वक़्त ने थमना नहीं
तू चले जो साथ इसके , इसमें है गरिमा तेरी
तू सजा ले अपनी दुनिया , आज और इस पल अभी

वक़्त है दुनिया का मेला , आज तम्बू इस जगह
तू भी बह ले साथ इसके , मौज मस्ती रंग में
कल को देखेंगे समाँ , किस जगह , किस किस तरह
जो थमा तो तू थमा , वक़्त ने थमना नहीं

वक़्त है नदिया का पानी , रुख है इसका सागर तरफ़
तू भी चल इसकी तरह से , स्वच्छ , निर्मल और धवल
लना तेरा धर्म है , सागर तरफ़ , मंजिल तरफ़
जो थमा तो तू थमा , वक़्त ने थमना नहीं

वक़्त है दुधारी तलवार , सिर पर लटकी पैनी सी
कब गिरेगी किसके सिर पर , औ कर देगी धड़ अलग
लगा ले सबको गले , राही भी तू , रहबर भी तू
जो थमा तो तू थमा , वक़्त ने थमना नहीं

4 टिप्‍पणियां:

  1. "कल को देखेंगे समाँ , किस जगह , किस किस तरह
    जो थमा तो तू थमा , वक़्त ने थमना नहीं"

    खुबसूरत भाव| पहली बार आपके ब्लॉग पर आया, अब आता रहूँगा|

    जवाब देंहटाएं
  2. जी बिल्कुल सही फ़रमा रही हैं आप ज़िन्दगी आगे बढ़ने का नाम है, रुकने का नहीं

    ---मेरा पृष्ठ
    गुलाबी कोंपलें

    जवाब देंहटाएं
  3. बहोत खूब लिखा है आपने ,दृढ़ और प्रबल इक्षा शक्ति को प्रर्दशित करती हुई ये कविता ... बहोत ही बढ़िया ...


    अर्श

    जवाब देंहटाएं

आपके सुझावों , भर्त्सना और हौसला अफजाई का स्वागत है