मत कैद करना
हवाओं को दायरे में
मत रोकना
पँछियों को पिंजरे में
इनकी उड़ान ही तो है
पहचान इनकी
मुड़ के देख
अपनी उड़ानों को
क्या कोई रुका मन्जर
दे सका है सुकूनों को
पँख फैलाते ही पूरा आसमान नजर आता है
हवा अपनी , खुशबू अपनी , खुदा मेहरबान नजर आता है
पँछी अपने , इनकी उड़ानों में पूरा जहान नजर आता है


