मंगलवार, 26 अगस्त 2008

रूठा है कुछ मुझसे


रूठा है कुछ मुझसे,
मेरा ही अपना आप कहीं

मेरा अपना ही हिस्सा है
चलता जो मेरे साथ नहीं

क्यों दूरी है ?
हम कोई दिन रात नहीं

मैं चलती हूँ जब पूरब को
चल देता है पश्चिम की ओर कहीं

कैसे बोलूँ मेरा तो
तुम बिन कोई ख्वाब नहीं

और पश्चिम में तो ,
खिलती कोई आस नहीं

जीवन तो जीवन होता है
आँसू की बरसात नहीं

फूलों को खिलना होता है
क्यों बहारों का गुंजन साथ नहीं

पेंगें लेते हम सावन की
फिर क्यों हाथों में हाथ नहीं

सोमवार, 25 अगस्त 2008

जीवन का पलड़ा भारी है

हालातों से ,संघर्षों से
तेरे मन के अंतर्द्वंदों से
जीवन का पलड़ा भारी है

भ्रमों से, विषादों से
नीरवता के कोलाहल से
जीवन का पलड़ा भारी है

तेरे अहं से,तेरे दंभ से
तेरी विष से भरी जुबानों से
जीवन का पलड़ा भारी है

तेरी जाति से, तेरे धर्म से
तेरे ऊँचें नीचे समाजों से
जीवन का पलड़ा भारी है

तेरे सुखों से,आरामों से
वैभव के साजो-सामानों से
जीवन का पलड़ा भारी है

तेरे अनुत्तरित सवालों से
कर्मों का पलड़ा भारी है
जीवन का पलड़ा भारी है

थकन लेकर

वक़्त फिसल जाता है मुठ्ठी से
बालू की तरह

हिस्से कुछ नहीं आता
हारे हुए प्यादे की तरह

झुनझुनों से बहलेंगें
तो बह जायेंगे तिनकों की तरह

उगा लेता है सब्ज़ बाग़ भी
कब्र गाहों पर

ये आदमी का हौसला है ,
चुन लेता है फूल
सीने में सब दफ़न करके

वरना चलना नहीं होगा
चलने की थकन लेकर


शुक्रवार, 22 अगस्त 2008

एक कदम दूर

एक कदम तुम दूर थे
इतनी बड़ी खाई थी
कि फुसफुसाने की आवाज़ भी आती

बस एक कदम और
और तन्हाई सज सकती थी

जाना मैने भी है
समझा तूने भी है
सदियों सा फासला सह कर 

गया वक़्त क्या कभी लौटा है
हाँ ,सज सकता है
बीते लम्हों की निशानी हो कर