हालात के हाथों में है चाभी अपनी
जिन्दगी ये भी है कैसी गुलामी अपनी
कौन साबुत है बचा वक्त के हाथों से
सुहाने पल भी हैं सुनामी अपनी
ख़्वाबों के बिना जिन्दगी का ठौर-ठिकाना ही नहीं
न देखें इन्हें तो ये भी है खराबी अपनी
मुँह मोड़ के चल देते हैं जब जब हम
गुलशन की नजर में होती ये खामी अपनी
चिकने घड़ों से पूछो कैसे रखे हो ठण्ड
धुँधली है नजर टूटी है कमानी अपनी
मुश्किलें डाल डाल हौसला पात पात
जिन्दगी ये भी है चाल जवाबी अपनी
ख़्वाबों के बिना जिन्दगी का ठौर-ठिकाना ही नहीं
जवाब देंहटाएंन देखें इन्हें तो ये भी है खराबी अपनी
मुँह मोड़ के चल देते हैं जब जब हम
गुलशन की नजर में होती ये खामी अपनी
Wah! Kya umda rachana hai!
बहुत सुन्दर, सार्थक कविता| धन्यवाद|
जवाब देंहटाएंमुश्किलें डाल डाल हौसला पात पात
जवाब देंहटाएंजिन्दगी ये भी है चाल जवाबी अपनी
bahut khoob
zindgee ko achhee tarah se bayaan kiyaa aapne