सुबह की चाय का प्याला पी लो
तेरे मेरे साथ की चाह का प्याला पी लो
खुशनुमा सुबह के अहसास का प्याला पी लो
सूरज उगता है बस तेरे लिए
मौके , हिम्मत और उम्मीद लिए
ये सौगात है बस तेरे लिए
लपको , पकडो हर उस बात को पी लो
सुबह की चाय का प्याला पी लो
अपने हिस्से की हर बात को जी लो
बहुत खूब ..
जवाब देंहटाएंसुबह की चाय का प्याला पी लो
जवाब देंहटाएंअपने हिस्से की हर बात को जी लो
--सुबह की चाय का प्याला -एक अलग अहमियत रखता है..क्या खूब उकेरा है.
waah !!
जवाब देंहटाएं