बुधवार, 16 जुलाई 2025

दिल में इक अलख

अपने टूटे टुकड़े बटोर के रखती हूँ 

मैं हर सुबह कुछ जोड़ के रखती हूँ 


मेरी लेखनी को बीमारी है सच बोलने की 

मैं अपनी सोच संभाल के रखती हूँ 


लम्बी दूरी है तय करनी 

सफ़र में कुछ छाँव जोड़ के रखती हूँ 


छूते ही बिखर न जाऊँ कहीं 

ख़ुद को ही झिंझोड़ के रखती हूँ 


सुबह ख्यालों में हैं 

मैं तह-दर-तह ,ईंट-ईंट चिन के रखती हूँ 


कर्ज रिश्तों का भी है 

ताने-बाने का सूत अटेर के रखती हूँ 


कुछ तो सालिम रहे मुझ में मेरा 

दिल में इक अलख जगा के रखती हूँ 

6 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" पर गुरुवार 17 जुलाई 2025 को लिंक की जाएगी ....

    http://halchalwith5links.blogspot.in
    पर आप सादर आमंत्रित हैं, ज़रूर आइएगा... धन्यवाद!

    !

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर! जीवन इसी जतन से जीने का नाम है

    जवाब देंहटाएं

आपके सुझावों , भर्त्सना और हौसला अफजाई का स्वागत है