अन्ना हैं एक मशाल
अन्ना जैसे एक आन्दोलन का नाम ,
उन्हों ने जब एक मुहिम छेड़ी तो हजारों लोग उसमें शरीक हो गए । ये पीड़ा ही तो है जिसने सब को एक जुट कर दिया है । ये भी सच है कि सिर्फ सरकार के कुछ लोग ही नहीं , भ्रष्टाचार आम आदमी की नस नस में भी समाया हुआ है । जिसको जहाँ मौका मिला है उसने हाथ जरुर आजमाया है । इसीलिए ये जरुरी है कि कुछ कानून कायदे देश चलाने वालों सहित सभी के लिये बनें । चाहते तो सभी यही थे मगर पहल करने वाले तो अन्ना हजारे ही हैं ।
पीड़ा है सबके उर में
जिसकी है ये आवाज
अन्ना हैं एक मशाल
लेकर चले जो सबको साथ
मिटे जड़ से भ्रष्टाचार
हर खास आदमी आम
है आम आदमी ख़ास
क्यों कर हो कोई शिकार
महँगाई , बेरोजगारी
दिशाहीन है अपना समाज
लाठी है किसके हाथ
है नैतिकता क्यों नहीं ढाल
इतिहास ऋणी है उनका
औरों के लिये जो जीते
होते हैं कलमबद्ध वे ही
चलते हैं जो सीना तान
अन्ना हैं युग पुरुष
समय सीमा से परे
है दाँव पे जीवन उनका
गाँधी जी सी हैं मिसाल
एक अन्ना सौ बीमार, देखो होता है क्या हाल
जवाब देंहटाएंइतिहास ऋणी है उनका
जवाब देंहटाएंऔरों के लिये जो जीते
होते हैं कलमबद्ध वे ही
चलते हैं जो सीना तान
Kitna sahee kaha aapne!
भाव बहुत अच्छे हैं...बधाई शारदा जी...
जवाब देंहटाएंऔर रही मुहिम की बात...कोई जादू होने वाला है, इसकी ज़्यादा उम्मीद नहीं है.
समसामयिक अच्छी रचना ..
जवाब देंहटाएं